वियतनाम में ‘डैमरे’ तूफान से 19 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 07:57 PM (IST)

हनोई: वियतनाम में आये भीषण डैमरे तूफान के कारण आज कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान ऐसे समय आया है, जब कुछ दिन बाद वहां एशिया प्रशांत नेताओं का शिखर सम्मेलन एपेक होने जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, तूफान के कारण देश का मध्य और दक्षिणी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। प्रशासन के अनुसार डैमरे ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार करीब सुबह चार बजे दस्तक दी। तूफान के कारण 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं जिससे करीब एक हजार मकानों की छतें उखड़ गई। इसके अलावा सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गये।

राहत एवं बचाव दल समिति के अनुसार तूफान के कारण 370 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है और कम से कम 12 लोग लापता हैं। करीब 33 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सरकार के अनुसार तूफान के कारण 6 जहाज दक्षिणी चीन सागर में डूब गये हैं जिनमें कुल 61 लोग सवार थे। इनमें से 25 लोगों को बचा लिया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तूफान के कारण गन्ने, चावल और रबड़ की 40 हजार हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। तूफान के कारण 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि अगले सप्ताह तटीय शहर दनांग में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन(एपेक) का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News