उत्तर कोरिया में कोरोना के 18 हजार ज्यादा केस, 8 की मौत...अमेरिका ने टीका भेजने से किया इनकार

Friday, May 13, 2022 - 09:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं अमेरिका ने उत्तर कोरिया में कोरोना टीके भेजने से इनकार कर दिया है।

 

दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने उ. कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बता दें कि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन ने गुरुवार को आपातकालीन स्थिति बताते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

 

कोरोना टीके भेजने की कोई योजना नहीं है: अमेरिका 
अमेरिका ने कहा कि उत्तर कोरिया में कोरोना के प्रसार के मद्देनजर वहां covid-19 के टीके भेजने की अमेरिका की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए covid-19 के टीके भेजने की अमेरिका की योजना नहीं है। हम उ. कोरियाई लोगों के हेतु महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के प्रावधान के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेंगे।

Seema Sharma

Advertising