यमन में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 18 हौती विद्रोहियों की मौत

Sunday, Dec 15, 2019 - 04:45 AM (IST)

बेरूतः यमन के उत्तरी शहर सादा में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 18 हौती विद्रोहियों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। सेना से जुड़ी एक समाचार वेबसाइट ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वेबसाइट के अनुसार रजीह जिले के बानी माईन और अल-अथनब इलाके में हौती विद्रोहियों ने कथित तौर पर घुसपैठ करने की कोशिश की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन पर हमला किया। गोलीबारी में 18 विद्रोहियों की मौत हो गई और उनके कई लड़ाकू वाहन भी नष्ट हो गए। सुरक्षा बलों ने कहा कि हौती विद्रोही इलाके को अपने कब्जे में करना चाहते थे।

गौरतलब है कि विद्रोहियों ने वर्ष 2014 देश की राजधानी साना के अधिकतर इलाकों में अपना कब्जा जमा रखा है। सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरे आती है।

 

Pardeep

Advertising