नाइजीरिया में डाकुओं के हमले में 18 किसानों की मौत

Wednesday, May 22, 2019 - 08:21 PM (IST)

लागोस: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम प्रांत कतसिना के गवर्नर ने मंगलवार को डाकुओं के हमले में 18 किसानों के मारे जाने की पुष्टि की है। कतसिना के गवर्नर अमीनू मसारी ने बुधवार को बताया कि डाकुओं ने बतसारी गांव में किसानों पर हमला कर दिया जिसमें 18 किसानों की मौत हो गई।

गवर्नर ने अपने सरकारी आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा,‘लोगों के जीवन और उनकी संपत्ति की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपना बेहतर प्रयास कर रहे हैं। हम उत्तरी प्रांतों में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को लेकर कल राष्ट्रपति के सामने जाएंगे।' गवर्नर ने कहा कि प्रदर्शन से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

shukdev

Advertising