हैती में 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों का परिवार सहित अपहरण

Sunday, Oct 17, 2021 - 10:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के बच्चों समेत 17 मिशनरियों के एक समूह का शनिवार को हैती में अपहरण कर लिया गया। इस घटना की जानकारी रखने वाले एक संगठन द्वारा विभिन्न धार्मिक मिशनों को भेजे संदेश से यह पता चला है। ओहायो स्थित क्रिश्चियन एड मिनिस्ट्रीज के एक संदेश के अनुसार, अपहरण तब किया गया जब मिशनरी एक अनाथालय से अपने घर लौट रहे थे।

 

संदेश में कहा गया है कि मिशन के फील्ड निदेशक अमेरिकी दूतावास के साथ काम कर रहे हैं और उनका परिवार तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को छोड़कर अनाथालय आने वाले सभी लोगों का अपहरण कर लिया गया है। अभी कोई अन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। अमेरिकी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें अपहरण की खबरों की जानकारी है।

 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विदेश में अमेरिकी नागरिकों का जनकल्याण और सुरक्षा विदेश विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।'' हैती में एक बार फिर गिरोह से संबंधित अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। राष्ट्रपति जोवेनल मोइस के सात जुलाई को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अपहरण की घटनाएं कम हुई थीं।

Tanuja

Advertising