16 साल की बच्ची को मिला एमनेस्टी इंटरनेशनल का सर्वोच्च पुरस्कार

Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:44 PM (IST)

वाशिंगटनः स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और ‘फ्राईडेज़ फॉर फ्यूचर यूथ' अभियान को सोमवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल का “एम्बेस्डर ऑफ कान्शन्स” पुरस्कार दिया गया। ये पुरस्कार जलवायु परिवर्तन के खतरों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत पर जोर देने से संबंधित उनके काम के लिए दिया गया।

 

अमेरिका की राजधानी में जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में 16 साल की थुनबर्ग को जब पुरस्कार दिया गया तो सभी ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “ हममें से प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह सभी संभव तरीके से जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए दबाव बनाएं।”

 

थुनबर्ग को माइक्रोफोन तक पहुंचने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लेना पढ़ा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उनका नहीं है, बल्कि उन लाखों युवाओं का है, जिन्होंने पिछले साल से लगातार हर शुक्रवार को स्कूल में हड़ताल की है। अब वह 20 सितंबर को वैश्विक “जलवायु हड़ताल” की योजना बना रही हैं, जिमसें न्यूयार्क के हजारों लोग भाग लेंगे।
 

Tanuja

Advertising