लेबनान में हुए विस्फोट के मामले में 16 लोग हिरासत में

Friday, Aug 07, 2020 - 05:22 AM (IST)

बेरूतः लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस सप्ताह हुए विस्फोट के मामले के संबंध में बेरूत के बंदरगाह के 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' ने सैन्य अदालत के न्यायाधीश के गवर्नमेंट कमिश्नर फदी अकीकी के हवाले से बृहस्पतिवार को कहा कि अभी तक 18 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

ये सभी बंदरगाह और सीमा शुल्क अधिकारी और कर्मचारी हैं। अकीकी ने कहा कि मंगलवार को विस्फोट के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी और सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। बता दें लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए इस विस्फोट में 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही 4,000 से अधिक लोग इसमें घायल हुए हैं। हालांकि अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Pardeep

Advertising