यमन से हवाईअड्डे पर किए गए ड्रोन हमले में 16 लोग घायल: सऊदी अरब

Tuesday, Feb 22, 2022 - 02:28 AM (IST)

रियादः सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि यमन से भेजे गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर सोमवार को विभिन्न देशों के 16 लोग घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी ने यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि बम से लदे ड्रोन का निशाना यमन के साथ लगती सीमा के पास सऊदी शहर जिज़ान में किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डा था। सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है। 

Pardeep

Advertising