टेरीजा मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे 15 सांसद

Sunday, Jul 23, 2017 - 09:26 PM (IST)

लंदन: कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 15 सांसद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर सहमत हो गए हैं। यह मौजूदा प्रधानमंत्री को हटाने की उनकी योजना का हिस्सा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। द संडे  टाइम्स  की खबर के मुताबिक हालांकि नेतृत्व की लड़ाई के लिए अब भी 48 और सांसदों के हस्ताक्षर की जरूरत होगी।

खबर के मुताबिक ब्रिटिश संसद का ग्रीष्माकालीन अवकाश ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में मे के भविष्य के लिहाज से अहम साबित हो सकता है। खबर में एक पूर्व मंत्री के हवाले से कहा गया है कि परिस्थितियों के अनुसार हर दिन संख्या में अंतर आ रहा है लेकिन 15 लोग एेसे हैं जिनका रुख लगातार बदलाव के पक्ष में है।

अगर गर्मी के इस मौसम में कुछ खास नहीं होता है और कोई संकट नहीं आता है एवं चीजों का कुप्रबंधन नहीं होता है तो अपने पद पर बनी रह सकती हैं लेकिन अब भी बड़ा सवाल है। इसी बीच कंजर्वेटिव पार्टी के एक सर्वेक्षण में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि सांसदों का एक गुट यह चाहता है कि इस साल क्रिसमस के समय तक मे अपने पद से हट जाएं।

Advertising