माली में तीन मंजिला इमारत गिरने से 15 लोगों की मौत

Monday, Sep 02, 2019 - 10:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में तीन मंजिला इमारत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। सरकारी और स्थानीय मीडिया के अनुसार रविवार को हुए हादसे में इमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह तक 26 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया।

 

हादसे में बची एक बच्ची ने बताया कि आपात सेवा की तत्परता की वजह से वह जिंदा है। मंत्रालय ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ जांच शुरू की गई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे पहले ऊपरी मंजिल गिरी जिसके बाद पूरा ढांचा ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गया। गौरतलब है कि माली में इस तरह से इमारतों का गिरना आम है क्योंकि अकसर इमारतों को प्राधिकरण की मंजूरी के बिना बनाया जाता है।

Tanuja

Advertising