नाइजीरिया में हैजा से 14 लोगों की मौत

Sunday, Sep 03, 2017 - 11:46 AM (IST)

लागोस(नाइजीरिया): नाइजीरिया के उत्तरपूर्व में हैजा से 14 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में ज्यादातर वे लोग हैं जो बोको हराम की हिंसा से विस्थापित होकर एक शिविर में रह रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा, ‘‘एक सितंबर तक 14 लोगों की मौत की खबर है। हैजा के संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 186 है।’’अधिकतर संदिग्ध मामले और मौत मुना गैराज में हुई है जो बोर्नो प्रांत की राजधानी मैदुगुरी के बाहरी इलाके में विस्थापित लोगों के लिए बनाया गया शिविर है। अन्य पीड़ित आसपास के प्रांतों से आए हैं। बयान में कहा गया है कि नाइजीरिया सरकार और एनजीओ बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने समेत साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं।  

Advertising