नाइजीरिया के एक गांव में संदिग्ध हमलावरों ने की 14 लोगों की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:21 PM (IST)

अबुजाः उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के एक गांव में संदिग्ध बंदूकधारियों ने हमला कर 14 लोगों की हत्या कर दी और 10 अन्य को घायल कर दिया। पुलिस प्रवक्ता मुहम्मद शेहू ने शिन्हुआ को बताया कि हमलावरों ने रविवार को जमफारा के गुम्मी क्षेत्र के कराय गांव में इस वारदात को अंजाम दिया और गांव के कई घरों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया हमलावरों ने झाड़ियों की ओट से छिपते हुए गांव में प्रवेश किया और ग्रामवासियों पर अंधाधुध गोलीबारी शुरू कर दी। शेहू ने बताया कि पुलिस ने इसे प्रतिशोध की आशंका जताई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा,‘‘ राज्य आपराधिक जांच विभाग द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है और अन्य सभी संदिग्धों पर मुकदमा चलाया जाएगा ताकि वे दूसरों को धमका न सकें।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।'' उन्होंने कहा कि शव पोस्टमाटर्म के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गये हैं और घायलों को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News