बांग्लादेश में सात मंजिला इमारत में विस्फोट, 14 की मौत, 100 से अधिक घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 08:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘बीडीन्यूज24' समाचार पोर्टल ने दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से खबर दी कि शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के बाद कई दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। ‘ढाका ट्रिब्यून' अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए।

अखबार में दी गई खबर में दिया गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ‘रैपिड एक्शन बटालियन' का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News