US राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम के 130 अधिकारी कोरोना संक्रमित, मेक्सिको में मामले 10 लाख पार

Sunday, Nov 15, 2020 - 11:06 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्हाइट हाउस की रक्षा करने वाली अमेरिकी सीक्रेट सर्विस गार्ड्स की टीम कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक 130 से अधिक सीक्रेट सर्विस एजेंट संक्रमित हो चुके हैं या क्वरांटीन में हैं। इनमें से अधिकांश कर्मी चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ रैलियों में गए थे, जहां कई अदिकारी और अधिकांश लोग बिना मास्क के शामिल हो रहे थे। ये कर्मी पिछले तीन हफ्तों में व्हाइट हाउस के कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहे हैं। उनमें राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल हैं।

 

ट्रंप ने 3 नवंबर को एक इलेक्शन पार्टी आयोजित की थी जिसमें मौजूद अधिकांश लोग बिना मास्क के थे। इस पार्टी के बाद ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ समेत अधिकांश सीक्रेट सर्विस के एजेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस के कम से कम 30 वर्दीधारी अधिकारी हाल के हफ्तों में संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 60 वर्दीधारियों को क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।

 

अमेरिका में महामारी के प्रसार बाद यह संक्रमण का सबसे लैटेस्ट वेब है. जून में ओक्लाहोमा के तुलसा में ट्रंप की एक रैली के बाद कई सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को सेल्फ क्वारंटीन में रहने को मजबूर किया गया था। जुलाई में फिर ऐसा ही हुआ था, जब फ्लोरिडा के टाम्पा में ट्रंप ने संबोधन दिया था। मैरीलैंड स्थित सीक्रेट सर्विस के ट्रेनिंग सेंटर पर भी कोरोना वायरस का ऐसा ही प्रसार हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में 7000 कर्मी हैं।

 

मेक्सिको में कोरोना के मामले दस लाख पार
मेक्सिको में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि अधिकारियों को लगता है कि संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। स्वास्थ्य महानिदेशक रिकार्डो कोर्टेस अल्काला ने शनिवार देर रात बताया कि संक्रमण के मामलों की संख्या 1,003,253 हो गई है, वहीं कम से कम 98,259 लोगों की मृत्यु हो गई है।

Tanuja

Advertising