म्यांमार में रखाइन के विद्रोहियों के हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत

Friday, Jan 04, 2019 - 10:07 PM (IST)

यंगून: म्यांमार में शुक्रवार को रखाइन के विद्रोहियों द्वारा पुलिस चौकियों पर धावा बोलकर किए गए हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हमले के बाद म्यांमार के पश्चिमी राज्य में जातीय मूल के लोगों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव खतरनाक अंजाम तक पहुंच सकता है। 

बौद्ध जातीय समूह के लिए वृहत स्वायत्तता की मांग करते हुए अराकान आर्मी (एए) के उग्रवादियों ने सुबह में उत्तरी रखाइन में चार थाने पर हमला किया। सेना प्रमुख के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। 

Pardeep

Advertising