पाकिस्तान: सिंध में  युवक लापता होने के विरोध में प्रदर्शन, भीड़ से झड़प में 13 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 04:24 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान में सिंध प्रांत के बादिन जिले में एक युवक के लापता होने के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ के साथ झड़प में कम से कम 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को अल्लाह खान मगसी गांव में घटी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गए जब उन्होंने मगसी कबीले के गुस्साए आदिवासियों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की जो अपने समुदाय के एक युवक के लापता होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।”

 

युवक को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में पकड़ा था और शनिवार को वह हवालात से गायब हो गया। भीड़ उस समय हिंसक हो गई जब पुलिस ने दावा किया कि युवक को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने मुक्त करा दिया था और वे उसे अपने साथ ले गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुबैर अहमद ने कहा, “भीड़ ने पुलिस पर ईंटों और लाठियों से हमला किया और उन्होंने पुलिस थाने तथा थाने में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।” उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो झड़प में 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News