वियतनाम में भूस्खलन में 13 की मौत, चार लापता

Monday, Nov 19, 2018 - 02:35 PM (IST)

हनोईः उष्णकटिबंधीय चक्रवातीय तूफान के बाद बारिश के कारण दक्षिण-मध्य वियतनाम में हुए भूस्खलन में कम से कम 13 लोगों की जान गई है जबकि चार अन्य लापता हैं। खान्ह होआ प्रांत के आपदा अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने और ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए 600 सैनिकों को तैनात किया गया है ।

उन्होंने कहा कि चक्रवातीय तूफान ‘तोराजी’ के कारण हुई भारी बारिश की वजह से कई मकान ढह गए और रविवार को न्हा तरांग के आस-पास के गांवों में कुछ लोग मलबे में दब गए। वियतनाम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रविवार की रात तूफान कमजोर हो गया।     
 

Isha

Advertising