बलूचिस्तान की दरगाह में आत्मघाती हमला, 12 की मौत

Thursday, Oct 05, 2017 - 08:12 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की सूफी दरगाह में एक फिदायीन हमलावर ने में खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य जख्मी हो गए। घटना के वक्त दरगाह जायरीनों से भरी पड़ी थी। टीवी सूत्रों के अनुसार खबर बलूचिस्तान के झाल मगसी जिले में स्थित दरगाह फतेहपुर में फिदायीन ने घुसने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया। 

उपायुक्त असदुल्लाह काकर के हवाले से चैनल ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवर-उल-हक काकर ने फिदायीन हमले की पुष्टि की। विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब दरगाह में सैंकड़ों लोग जियारत करने आए हुए थे।  विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सिब्बी और डेरा मुराद जमाली के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। 

Advertising