लीबिया के समुद्र तट पर बहकर आए 119 शव, मृतकों में ज्‍यादातर महिलाएं(Watch Pics)

Saturday, Jun 04, 2016 - 02:52 PM (IST)

एथेंस: लीबिया के समुद्र तट से 119 शवों को निकाला गया । अफ्रीकी प्रवासियों को लेकर जा रही नौका भूमध्यसागर में डूब गई थी । समुद्र में चलाए गए खोज एवं बचाव अभियान में 340 लोगों को बचाया गया और 9 शव निकाले गए । ये शरणार्थी और प्रवासी उत्तर अफ्रीका से यूरोप के दक्षिणी तट तक पहुंचने के लिए समुद्र पार करने की कोशिश में जोखिम भरी और लंबी यात्रा करने के दौरान डूबे हैं । 

लीबिया के रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता मोहम्मद अल मोस्राती ने बताया कि लीबिया के पश्चिमी शहर जवारा के पास से समुद्र से कुल 117 शव निकाले गए हैं, जिनमें 75 महिलाएं, 6 बच्चे और 36 पुरूष हैं । उनमें से कुछ अफ्रीकी देशों से थे । मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।उन्होंने कहा कि जो नौका मिली है वह शायद पीड़ितों को ले जा रही थी, लेकिन तेज हवाओं और पानी की लहरों की वजह से शव एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं, जिसके कारण अधिकारियों के लिए यह पता लगाना मुश्किल है कि त्रासदी कहां हुई थी।

Advertising