इंडोनेशिया में चरमपंथियों की 11वेबसाइट व फेसबुक प्रोफाइल ब्लॉक

Saturday, Jan 16, 2016 - 04:06 PM (IST)

जकार्ता:इंडोनेशिया ने राजधानी जकार्ता में इस सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के बाद इस्लामी चरमपंथियों की 11 वेबसाइटों तथा फेसबुक की कई प्रोफोइलों को आज बंद कर दिया । अधिकारियों ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कई एकाउन्टों को गुरुवार के जकार्ता हमले का समर्थन करते पाया गया । इस हमले में पांच आतंकवादियों सहित सात लोग मारे गए और पांच घायल हुए थे। 

जकार्ता में जिस तरह इस हमले को अंजाम दिया गया , उससे पता चलता है कि इंडोनेशिया में नए तरह का आतंकवाद उभर रहा है । अभी तक इंडोनेशिया में आतंकवाद का कट्टर स्वरुप देखने को नहीं मिला था और पुलिस बस सामान्य उग्रपंथ से निपट रही थी । सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर चरमपंथी सामग्री पाए जाने पर उसे तुरंत अवरुद्ध करे । जकार्ता पर हुए हमले के पीछे हाथ सीरिया में आईएस के लिए काम करने वाले इंडोनेशियाई आतंकवादी का हाथ माना जा रहा है । 

Advertising