अफगानिस्तान में हवाई हमले में 11 लोगों की मौत

Thursday, Aug 31, 2017 - 03:48 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में बुधवार को एक घर में छिपे तालिबान आतंकवादियों पर नाटो हेलीकॉप्टर की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। स्थानीय गवर्नर हालिम फिदाई ने बताया कि यह घटना लोगार प्रांत की राजधानी पुले अलाम के समीप दस्तेबारी जिले में हुई। 

बताया जा रहा है कि तालिबानी आतंकवादियों ने इस घर में छिपकर नाटो के हेलीकॉप्टर पर एक रॉकेट दागा था। मकान मालिक ने आतंकवादियों से वहां से चले जाने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसके बाद हेलीकॉप्टर में मौजूद सैनिकों ने घर पर गोलीबारी की जिसमें 11 नागरिक मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। इस बीच काबुल स्थित नाटो की अगुवाई वाले मिशन ने बताया कि अभीतक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह विमान नाटो का था या अमेरिकी वायु सेना का था। गौरतलब है कि कल पश्चिमी हैरात प्रांत में अफगाानी वायु सेना के हमले में 13 नागरिकों की मौत हो गई थी।  

Advertising