कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट, 15 की मौत

Sunday, Jun 25, 2017 - 05:43 PM (IST)

बोगोटाः दक्षिणी अमरीकी देश कोलंबिया में एक भूमिगत कोयला खदान में मीथेन गैस के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 15 खदान कर्मचारी मारे गए जबकि 118 अन्य लापता हैं। कोलंबिया सरकार ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट कुंडीनामार्का प्रांत की कुकुनुबा नगरपालिका में हुआ था।


गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अवैध भूूमिगत कोयला खनन व्यापक पैमाने पर मौजूद है और इस प्रकार की दुर्घटनाएं सामान्य हैं।  सरकारी वक्तव्य के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं और संबंधित विभाग को सौंप दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोलंबिया विश्व का 5वां सबसे बड़ा कोयला निर्यातक देश है।
 

Advertising