तुर्की में नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत

Sunday, Jan 12, 2020 - 09:52 AM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की के तट के निकट एजियन सागर में शनिवार को नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत हो गई इनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं। सामाचार समिति अनादोलू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह नौका पश्चिमी तुर्की के मशहूर पर्यटक स्थल कैस्मे में डूबी। रिपोर्ट में कहा गया कि आठ लोगों को जिंदा बचाया गया है। इन लोगों की नागरिकता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

 

गौरतलब है कि इससे कुछ ही घंटे पहले यूनान के पाक्सी द्वीप के निकट एजियन सागर में एक और नौका डूबी थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि तुर्की ने कम से कम 40 लाख आव्रजकों और शरणार्थियों को आश्रय दिया है जिनमें से अधिकतर लोग सीरिया से हैं और यह देश संघर्ष और हिंसा से जान बचा कर यूरोप भागने वाले लोगों लोगों के लिए मुख्य पारगम्य देश है।

Tanuja

Advertising