कोयला खदान में पानी भर जाने के कारण ,11 कोयला खनिक लापता

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 02:45 PM (IST)

बीजिंग : चीन के उत्तर पश्चिमी शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान में पानी भर जाने के कारण आज 11 खनिकों के लापता हो जाने की खबर है । तोंगचुआन शहर प्रशासन के एक प्रवक्ता ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) याआेझोउ जिले की झाआेजीन कोयला खदान में उस समय हुआ जब 67 श्रमिक वहां काम कर रहे थे ।

हादसे के समय 56 लोग बाहर निकलने में सफल रहे और शेष अभी लापता हैं । लापता लोगों को तलाशने के लिए बचाव अभियान चलाया गया है । पिछले साल अगस्त में चीन की कोयला खदानों में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य लापता हुए थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News