रूस में कोरोना का तांडव: 24 घंटे में 10817 नए केस, कुल संख्या 2 लाख के करीब

Sunday, May 10, 2020 - 09:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस में कोरोना महामारी का तांडव जारी है । यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनो के 10,817 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,676 हो गई है। समाचार एजेंसी तास ने देश के कोरोनावायरस संकट रोधी केंद्र के हवाले से कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,827 पहुंच गई है, जबकि 31,916 लोगों को बीमारी से ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोनो वायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे कम दर है। कोरोना वायरस संकट रोधी केंद्र ने कहा कि कुल 4,399 नए मामलों की पहचान की गई है।

चीन और रूस के नेताओं के बीच फोन पर बातचीत
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की। बातचीत में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से 9 मई को सोवियत संघ के देश रक्षा युद्ध में विजय पाने की 75वीं वर्षगांठ पर पुतिन और रूसी जनता को हार्दिक बधाई दी। शी ने जोर दिया कि द्वितीय विश्व युद्ध मानव जाति के इतिहास में एक बड़ी घटना है। चीन और रूस ने इसके लिए बहुत कुछ न्यौछावर किया है।

द्वितीय युद्ध के प्रमुख विजय देश और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश होने के नाते चीन और रूस विश्व की शांति व सुरक्षा की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं। राष्ट्रपति शी ने यह भी कहा कि हाल में अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है। राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में रूस के रोकथाम कार्य में उपलब्धियां नजर आ रही हैं। विश्वास है कि चीन, रूस और अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय के साझे प्रयास से अवश्य ही वायरस को पराजित करेंगे और कोविड-19 के मुकाबले में अंतिम विजय पा सकेंगे।

Tanuja

Advertising