106 वर्षीय महिला ने बिना अस्पताल में भर्ती हुए जीती कोरोना से जंग

Saturday, May 02, 2020 - 03:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुुनिया में जहां कोरोना वायरस से रोज हजारों लोगों की जान जा रही है वहीं बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। फ्रांस में वैश्विक महामारी 'कोविड-19' से संक्रमित 106 वर्षीय वयोवृद्ध महिला इस संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो गई है। फ्रांसीसी समाचार पत्र 'ली पेरिसिएन' के अनुसार हेलेन लेफेवरे 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं जो वेलिनेस में एक वृद्धाश्रम में रहती हैं।

 

महिला को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं हुई और उन्हें उनके कमरे में ही आइसोलेशन में रखा गया। फ्रांस में अब तक एक लाख 67 हजार 303 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, 24628 मरीजों की मौत हो गई है और 51124 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।   अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 33 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि लगभग दो लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Tanuja

Advertising