सीरिया में अमरीकी हमलों से 100 लोगों की मौत

Friday, May 26, 2017 - 09:59 PM (IST)

बेरूत: सीरिया के उत्तरी प्रांत दीर अल जोर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।  ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स’ ने बताया कि प्रांत के मायादीन शहर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले क्षेत्रों में वीरवार शाम से किए गए हवाई हमलों में 100 से अधिक लोग मारे गए। रक्का और दीर अल जोर अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के निशाने पर रहे हैं। 

अमेरिका रक्का के ग्रामीण इलाकों और दीर अल जोर के पास के क्षेत्रों में आईएस से लड़ाई में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स को समर्थन दे रहा है। इन दिनों अमेरिका नीत हमले तेज किए जाने के कारण आतंकवादियों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी मारे जा रहे हैं। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि हमलों में मारे गए लोगों में लगभग 40 बच्चे भी शामिल है। 

Advertising