सुरक्षा बल और हौथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत

Friday, Jan 24, 2020 - 12:53 AM (IST)

अदेनः यमन के दक्षिणी प्रांत धलिया में गुरुवार को हौथी विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में दोनों तरफ के 10 लोग मारे गए। स्थानीय अधिकारी ने कहा कि धलिया के उत्तरी हिस्सों में आगे बढ़ने की कोशिश करने के दौरान हौथी विद्रोहियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई।

सूत्रों ने कहा,‘‘ सुरक्षा बलों ने हौथी हमलावरों के हमले को नाकाम किया और छह हौथी विद्रोहियों को मार डाला जबकि दोनों के बीच भिड़ंत में चार सैनिकों की भी मौत हो गई।'' सूत्रों के मुताबिक हौथी विद्रोहियों ने सुरक्षा बल के शिविर में बड़े हमले की योजना बनाई थी लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया।

इस पहले इस सप्ताह यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत माटिर्न ग्रिफिथ्स ने सैन्य हमलों, हवाई हमले, मिसाइलों और ड्रोन हमलों सहित सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए शामिल सभी पक्षों की बैठक बुलाई थी। ग्रिफिथ्स ने कहा,‘‘हम सभी को शांति के लिए आगे आकर प्रयास करने चाहिए। यमन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।''       

 

Pardeep

Advertising