आस्ट्रेलियाई तट पर 10 फुट लंबी शार्क ने ली सर्फिंग कर रहे शख्स की जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 12:25 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी न्यू साउथ वेल्स राज्य के तट पर 10 फुट लंबी शार्क ने रविवार को 60 वर्षीय सर्फर (लहरों पर तैरने वाला शख्स) पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कई लोगों ने सर्फर की मदद करने और शार्क का मुकाबला करने की कोशिश की। घायल व्यक्ति को साउथ किंग्सक्लिफ में साल्ट बीच किनारे तक लाया गया।

PunjabKesari

इस घटना के बाद आसपास के समुद्र तटों से तैराकों और सर्फर्स को हटा दिया गया और इन्हें 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य के तट पर एस्पेरेंस के समीप जनवरी में एक गोताखोर की इसी तरह मौत हो गई थी। अप्रैल में एक शार्क ने ग्रेट बैरियर रीफ पर 23 वर्षीय वन्यजीव कर्मी को अपना शिकार बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News