पैसे के लिए 10,000 पाकिस्तानी बने अफगान शरणार्थी

Sunday, Feb 10, 2019 - 04:34 PM (IST)

इस्लामाबाद : राष्ट्रीय डाटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकार (नादरा) ने 10,000 ऐसे पाकिस्तानियों का पता लगाया है जिन्होंने चंद डालर हासिल करने के लिए खुद को अफगानिस्तान का शरणार्थी घोषित कर रखा है। शरणाॢथयों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग प्रत्येक अफगान शरणार्थी को स्वैच्छिक प्रत्यवर्तन योजना के तहत अपने वतन लौटने के लिए 400 डालर देता है।

इसी राशि को पाने के लालच में पाकिस्तानी नागरिकों ने खुद को अफगान शरणार्थी घोषित कर लिया। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक इस बात का खुलासा नादरा के अध्यक्ष उस्मान यूसुफ मोबीन ने आंतरिक रूप से सीनेट की स्थायी समिति की एक बैठक में अवरुद्ध कम्प्यूटराइज्ड नैशनल आइडैंटिटी कार्ड्स (सी.एन.आई.सी.) में किया। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रहमान मलिक ने की।

Tanuja

Advertising