तालिबानी शासन के 1 साल पूरे , 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

Sunday, Aug 14, 2022 - 10:04 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान ने अपने शासन के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। तालिबान ने 15 अगस्त के ही दिन पिछले साल काबुल पर कब्जा कर लिया था, जिसके कारण अमेरिका समर्थित नागरिक सरकार का पतन हुआ और सामूहिक निकासी हुई। 

तब से अफगान आबादी एक गहरे आर्थिक, मानवीय और सुरक्षा संकट का सामना कर रही है जबकि देश में मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के उल्लंघन पर तालिबान आंदोलन की भारी आलोचना हो रही है। 

Pardeep

Advertising