यात्रा के पहले चरण में मोरक्को पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

Tuesday, May 31, 2016 - 12:32 AM (IST)

रबात (मोरक्को): उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में आज मोरक्को पहुंचे। उनकी यह यात्रा भारत-अफ्रीका समेलन से कूटनीतिक लाभ लेने और भविष्य की भागीदारी का मंच तैयार करने के प्रयासों का हिस्सा है। मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बेंकिराने के निमंत्रण पर मोरक्को पहुंचे अंसारी एक जून तक यहां रहेंगे और दोनो नेता संयुक्त रूप से रबात में भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग चैंबर का उद्घाटन करेंगे। 

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में अंसारी दो-तीन जून के बीच ट्यूनीशिया जाएंगे। पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की मोरक्को और ट्यूनीशिया की यह पहली यात्रा है। वहीं रबात के लिए यात्रा करते समय विशेष विमान में मीडिया के साथ बातचीत में अंसारी ने नई दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले को घृणित बताया और उसकी निन्दा की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या कोई भी सरकार इससे अलग कुछ नहीं कहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘किसी पर भी हमला घृणित है, चाहे वह अपना (नागरिक) हो या मेहमान।’’  अंसारी ने कहा, ‘‘वे लोग (अफ्रीकी) हमारे अतिथि हैं। कानून और व्यवस्था के बिगडऩे की स्थिति में हमें लोगों को उनकी देखभाल करनी है।’’ 
 
Advertising