555 दिनों तक बिना दिल के जिंदा रहा ये शख्स!(Pics)

Wednesday, Jun 08, 2016 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कहा जाता है कि अगर आपका दिल काम नहीं करे तो आपकी मौत बहुत जल्द हो सकती है। लेकिन 25 साल के एक लड़के ने इस बात को गलत ठहरा दिया है। उसने यह सबित किया है कि अगर मन में आत्मविश्वास है तो आप बिना दिल के भी जिंदा रह सकते हैं। वो भी एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे एक साल से ज्यादा।

दरअसल, स्टान लार्किन बिना दिल के 555 दिन जिंदा रहे। वे ‘कृत्रिम दिल’ की सहायता से इतने दिन जिंदा रहे और उस समय का इंतजार किया जब तक उनको हार्ट डोनर नहीं मिल जाता। दिल को हटाने के बाद उसकी जगह पर 13.5 पाउंड का बैकपैक लगाया गया, जिसका उद्देश्य था कि बैकपैक सीधे कार्डियोवैस्क्युलर सिस्टम से जुड़ा रहेगा, वहीं दिल की कार्य करने की जरूरत नहीं होगी। ट्रांसप्लांट डोनर मिलने के बाद उन्होंने कृत्रिम दिल को हटवाया। 

Advertising