सोमालिया में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत

Saturday, Jun 25, 2016 - 09:48 PM (IST)

मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल में आज आतंकवादी संगठन अल शबाब के आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।  पुलिस ने बताया कि आतंकवादी हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद गोलियों की आवाजें भी सुनायी दीं। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस को भेजा गया।  
 
आतंकवादी संगठन अल शबाब के प्रवक्ता शेख अब्दी आसिस अबू मुसाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि हमारे संगठन के सदस्यों ने उस होटल को निशाना बनाया जहां सरकारी कर्मचारी अकसर आते हैं। अबू मुसाब ने कहा कि अल शबाब के सदस्य होटल के अंदर पहले से मौजूद थे। पुलिस मेजर अली हसन ने कहा कि इस आत्मघाती हमले में मरने वालों में आम नागरिक तथा होटल के गार्ड शामिल है। उन्होंने कहा कि राहत कर्मियों ने कुछ लोगों को होटल के पिछले हिस्से से सुरक्षित निकाला। होटल के मुख्य द्वार पर गोलीबारी जारी है। 
Advertising