इंदौर के व्यापारियों की अनोखी पहल, चीन-बांग्लादेश के कपड़े बेचने पर लगेगा 1.11 लाख जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदौर के व्यापारियों ने एक देशभक्ति से जुड़ा अनोखा कदम उठाया है। अब अगर कोई दुकानदार चीन या बांग्लादेश में बने कपड़े बेचता पाया गया तो उस पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह फैसला शहर के एक प्रमुख कारोबारी संगठन द्वारा लिया गया है। इस संगठन ने यह ठोस निर्णय भारतीय सेना और स्वदेशी वस्त्र उद्योग को समर्थन देने के उद्देश्य से लिया है। व्यापारी संगठन के सदस्य जैन ने बताया कि यदि कोई दुकानदार नियम तोड़ता है तो उससे वसूली गई जुर्माने की राशि भारतीय सेना के लिए केंद्र सरकार के कोष में जमा की जाएगी। संगठन का मानना है कि विदेशी खासकर चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचना भारतीय हितों के खिलाफ है।
600 व्यापारियों का समर्थन
इस फैसले को लेकर इंदौर के करीब 600 व्यापारियों ने समर्थन जताया है। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि वे अब केवल भारत में तैयार कपड़े ही बेचेंगे। यह न सिर्फ स्वदेशी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी रोज़गार और सम्मान मिलेगा।
स्वदेशी को मिलेगा बढ़ावा
संगठन का कहना है कि यह पहल सिर्फ विरोध नहीं बल्कि एक सकारात्मक पहल है जिससे देश के कपड़ा उद्योग को नया बल मिलेगा। जैन ने बताया कि इस मुहिम का मकसद है कि लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और विदेशी सामानों पर निर्भरता कम करें।