पाक ने बांग्लादेशी महिला राजनयिक को निकाला

Wednesday, Jan 06, 2016 - 11:56 PM (IST)

ढाका : आतंकी संगठन जेएमबी के साथ संबंध रखने के आरोपों को लेकर पाकिस्तान की एक महिला राजनयिक को ढाका से भेजे जाने के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कदम उठाते हुए एक बांग्लादेशी महिला राजनयिक को निकाल दिया है। समा टीवी के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी राजनयिक मौशुमी रहमान को निकालने का आदेश जारी किया। 
 
 एेसा लगता है कि इस्लामाबाद ने यह कदम ढाका से अपनी एक राजनयिक को वापस भेजे जाने के जवाब में उठाया है।  काउंसलर और दूतावास भवन के प्रमुख रहमान को पाकिस्तान छोडऩे के लिए कल तक का समय दिया गया है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने कल इस्लामाबाद में बांग्लादेश के उच्चायुक्त सोहराब हुसैन को तलब किया था।  अधिकारी ने कहा, ‘‘मौशुमी रहमान हमारे उच्चायुक्त के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय गयी थीं जहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने हुसैन से मौखिक रूप से कहा कि वह गुरुवार तक रहमान को ढाका भेजें।
 
 इसका कोई कारण नहीं बताया गया।’’ बांग्लादेश ने पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की और इसे चेहरा बचाने की कवायद करार दिया। उसने इस्लामाबाद से इस कदम की वजह बताने की मांग की है। विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने कहा, ‘‘इस तरह का कदम दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों के लिए मददगार नहीं होगा।’’ 
Advertising