एक और एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन, हिरासत में ली गईं खूबसूरत अदाकारा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विवादों के कारण काफी हलचल मची हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी के बाद अब एक और एक्ट्रेस, सोहाना सबा को हिरासत में लिया गया है। सोहाना को डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस पूछताछ के लिए ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सोहाना के खिलाफ किस आरोप में पूछताछ की जा रही है। सोहाना सबा को ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद विल्बर रहमान ने गुरुवार रात को हिरासत में लेने की पुष्टि की। इसके साथ ही, डिटेक्टिव ब्रांच के प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने बताया कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मेहर की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में एक और फिल्मी चेहरा सोहाना सबा से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध का खुलासा नहीं हुआ है।

पहले मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी

इससे पहले बांग्लादेश में एक्ट्रेस और डायरेक्टर मेहर अफरोज शॉन को हिरासत में लिया गया था। उन्हें ढाका के धनमंडी इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। मेहर पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के खिलाफ साजिश रची थी। इसके बाद उनके घर पर गुस्साई भीड़ ने हमला किया और आग लगा दी। यह घटना जमालपुर सदर उपजिला के नारुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित उनके पिता के घर पर हुई।

सोहाना सबा कौन हैं?

सोहाना सबा बांग्लादेश की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है और दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है। सोहाना को "अयना" और "ब्रिहोन्नोला" जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई और वह बांग्लादेश के फिल्म उद्योग का एक बड़ा नाम बन गईं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News