उत्तर कैलिफ़ोर्निया में गिरोह से जुड़े अपहरण और यातना मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर कैलिफ़ोर्निया के सैन जोकिन काउंटी में एक गंभीर गिरोह से संबंधित अपहरण और यातना के मामले की लंबी जांच के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई, जब कई क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मिलकर पांच तलाशी वारंट जारी किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आठ संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनमें झूठे कारावास, अपहरण, यातना, अपराध की साज़िश रचना, गवाहों को डराने-धमकाने, अर्धस्वचालित बंदूक से हमला करना, आतंकित करने की धमकी देना, अवैध हथियार रखना, उच्च क्षमता वाली मैगज़ीन का निर्माण और बिक्री जैसे कई अपराध शामिल हैं।

हथियार और नकदी की जब्ती

तलाशी के दौरान पुलिस ने कई बंदूकें, सैकड़ों राउंड गोलाबारूद, उच्च क्षमता वाली मैगज़ीन और 15,000 डॉलर से ज्यादा नकद भी ज़ब्त किया। इस छापेमारी का वीडियो फुटेज सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है, जहां कार्रवाई की झलक देखी जा सकती है।

एफबीआई की समर हीट पहल का हिस्सा

यह जांच एफबीआई की समर हीट पहल के तहत हुई, जो विशेष रूप से हिंसक अपराधियों और गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाकर हमारे समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि यह पहल अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर पटेल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस पहल के जरिए देश के विभिन्न इलाकों में अपराध को कम करना और सुरक्षा बहाल करना मकसद है।
हालांकि अपहरण और यातना के पीछे की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हुई हैं। जांच अभी जारी है और पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News