18 महीने पहले किए वादे को निभाया मैंने : मोदी

Tuesday, Nov 24, 2015 - 08:10 PM (IST)

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि उन्होंने 18 महीने पहले देशवासियों से जो वादा किया था कि हिदुंस्तान किसी से न आंख झुकाकर बात करेगा, न आंख दिखाकर बात करेगा बल्कि आंख मिलाकर बात करेगा, उसे पूरा करके दिखाया है। मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आज सारा विश्व जान गया है कि सवा सौ करोड़ लोगों का देश क्या होता है, सवा सौ करोड़ लोगों की ताकत क्या होती है। सारा विश्व इस ताकत को पहचानने लगा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘18 महीने पहले देशवासियों से जो वादा किया था, उसे मैंने निभाया। हम दुनिया से न आंख झुकाकर बात करते हैं, न आंख दिखाकर बात करते हैं । आत्मविश्वास से भरा भारत आज आंख मिलाकर बात करता है, बराबरी से बात करता है । आज पूरा विश्व भारत से बराबरी का व्यवहार करता है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज विश्व यह नहीं सोचता है कि भारत बहुत बड़ा बाजार है और वहां अपना सामान बेच लें बल्कि अब उसे लगता है कि मौका मिले तो हिंदुस्तान के साथ भागीदारी कर लें ।’’

उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है । दुनिया की नजर में एफडीआई का आशय महज फारेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) है लेकिन मेरी निगाह में एफडीआई का मतलब ‘फस्र्ट डेवेलप इंडिया’ है। इसलिए मैं एफडीआई से एफडीआई की बात (फारेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट से फर्स्ट डेवेलप इंडिया ) करता हूं ।  

Advertising