मध्य नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

Tuesday, Jun 14, 2016 - 11:47 PM (IST)

काठमांडो: मध्य नेपाल में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.3 थी। नेपाल के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर आया जिसका केंद्र गोरखा में था। 
 
इसे पिछले साल आए 7.8 तीव्रता के भूकंप बाद के झटकों की श्रेणी में रखा गया है। गत तीन जून को भी सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर भूकंप बाद का झटका आया था जिसका केंद्र काठमांडो के पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में था। 
Advertising