रोते हुए बच्चों को फैंका गया खतरनाक अजगर के गड्ढे में, Video हुआ वायरल

Saturday, Oct 22, 2016 - 06:56 PM (IST)

मलेशिया: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली छात्राओं को एक ऐसे पानी से भरे गड्ढे में धकेल दिया गया, जिसमें भयानक अजगर था। 

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना मलेशिया की है जहां बच्चों का आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीडियो में साफ साफ-साफ दिख रहा है कि 10-12 साल की उम्र के बच्चों के समूह को जबरन सांप और पानी वाले गड्ढे में धकेला जा रहा है और सभी बच्चे चिल्ला और रो रहे हैं। साथ ही एक कोच पानी में बुरी तरह से फंसी एक लड़की के ऊपर सांप भी फेंकता है। साथ ही बच्चे जब इस गड्ढे से निकलने की जद्दोजहद कर रहे होते हैं, तो एक दूसरा कोच जोर से हंसता भी है। 

कोच को कर दिया गया निलंबित
हालांकि, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तत्काल इस खतरनाक अभ्यास शिविर को बंद कर दिया गया साथ ही चार कोच और छह सहायकों को निलंबित कर दिया गया। 

Advertising