भारत विरोधी रुख पर MakeMyTrip का सख्त जवाब, अजरबैजान और तुर्की की यात्रा को किया Boycott
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशलन डेस्क: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद अज़रबैजान और तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया। इसके जवाब में भारतीयों ने इन देशों की यात्रा का बहिष्कार शुरू कर दिया। अब इसका असर ट्रैवल इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने अज़रबैजान और तुर्की के लिए प्रचार, ऑफर और यात्रा बुकिंग को सीमित कर दिया है। कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि इन देशों की यात्रा तब तक न करें जब तक बिल्कुल जरूरी न हो।
60% बुकिंग घटी, रद्दीकरण में 250% की उछाल
मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने फाइनेंशियलएक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि बीते सप्ताह भारतीय यात्रियों की भावना बहुत मजबूत रही। अज़रबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 60% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि रद्दीकरण में 250% की बढ़ोतरी देखी गई। यह आंकड़े संकेत देते हैं कि आम लोग भी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर जागरूक हैं और सख्त रुख अपना रहे हैं।
मेकमाईट्रिप ने हटाया प्रचार, दी साफ सलाह
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उसने इन दोनों देशों के प्रचार और ऑफर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे विवेकपूर्ण निर्णय लें और अनावश्यक यात्राओं से बचें। मेकमाईट्रिप ने उम्मीद जताई कि क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ट्रैवल इंडस्ट्री में दिखी राष्ट्रभक्ति
मेकमाईट्रिप अकेला नहीं है जिसने सख्त रुख अपनाया है। ixigo, EaseMyTrip और Cox and Kings जैसे नामी ट्रैवल ब्रांड्स ने भी अज़रबैजान, तुर्की और चीन के लिए होटल व फ्लाइट बुकिंग सेवाएं निलंबित कर दी हैं। ixigo ने एक भावनात्मक बयान में कहा, "हमारे राष्ट्र के प्यार के लिए, हम एकजुट हैं। जब भारत की बात आती है, तो हम दो बार नहीं सोचते। जय हिंद।" EaseMyTrip ने भी ग्राहकों को आश्वस्त किया कि वह देश की भावना के साथ खड़ा है और संबंधित देशों की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर रहा है।
अज़रबैजान ने दिया विवादास्पद बयान
अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान जारी करते हुए भारत के सैन्य ऑपरेशन की आलोचना की। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के नागरिकों की मौत की निंदा की जाती है और भारत-पाक के बीच राजनयिक हल निकालने की आवश्यकता है। भारत के लोगों ने इस बयान को भारत की संप्रभुता के खिलाफ माना और सोशल मीडिया पर #BoycottAzerbaijan और #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा।