बिना चेहरे के पैदा हुई थी ये लड़की, ​36 सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी!(Pics)

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्लीः ​​​​​जुलियाना वेटमोर एक एेसी अासाधारण बच्ची है, जाे बिना चेहरे के ही इस दुनिया में पैदा हुई थी। जुलियाना की कहानी बताने से पहले हम आपको सचेत करना चाहेंगे कि आप इन तस्वीरों को देखकर घबराएं नहीं क्योंकि इस बच्ची ने अपनी जिंदगी के कई साल ​बिना चेहरे के गुजारे हैं। जुलियाना काे देखकर पहली बार उनके माता पिता भी घबरा गए थे। डॉक्टरों के अनुसार जुलियाना टेरेचर कोलिन सिंडरोम से पीड़ित थी।

सांस नहीं ले पाती थी जुलियाना
जुलियाना इतनी गंभीर स्थिति में पैदा हुई थी कि वह ठीक से सांस भी नहीं ले पाती थी। बावजूद इसके जुलियाना के माता-पिता ने फैस​ला किया कि हम हार नहीं मानेंगे और उसका इलाज करवाएंगे। डॉक्टराें की सलाह से जुलियाना की प्लास्टिक सर्जरी शुरू करवा दी गई। डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए सबसे पहले उसके स्वास तंत्र खोले और धीरे धीरे उसे स्पेशल इलाज देना शुरू किया। 

36 सर्जरी के बाद बदली जिंदगी
जुलियाना के पिता एयरफोर्स में तैनात है। उन्हाेंने अपनी बेटी को एक सुनहरा भविष्य देने के लिए अपनी सारी कमाई लगा दी। इसे विज्ञान का चमत्कार कहे या कुछ और कि 36 सर्जरी के बाद जुलियाना काे एक नया चेहरा मिल गया। इससे पहले वो बिना चेहरे के ही अपनी जिंदगी जी रही थी। उसे कभी भी लाेगाें से काेई शिकायत नहीं हुई कि वह उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं। 13 साल की जुलियाना अब अपने परिवार के साथ टेक्सास में खुशी-खुशी रह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News