इस्तांबुल हमले का नया वीडियो आया सामने, IS का दिखा भयानक चेहरा

Friday, Jul 01, 2016 - 04:27 PM (IST)

इस्तांबुल: कुछ दिन पहले तुर्की में इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए आईएस हमले का बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जिसमें हमले करने से पहले आतंकी ने एक पुलिस कर्मी को मौत के घाट उतार दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अतातुर्क एयरपोर्ट पर काली जैकेट पहने हुए एक शख्स वहां पहुंचा था। पुलिसकर्मी ने जैसे ही रोकने की कोशिश की जिहादी ने उसपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद जब पुलिस कर्मी फर्श पर गिर गया तब भी जिहादी ने उसे गोलियां मारता रहा। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने शख्स को इसलिए रोका क्योंकि उसने गर्मी के मौसम में रेनकोट पहना हुआ था। 
 
आपकों बता दें कि तुर्की के इस्तांबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस्तांबुल के अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। तुर्की सरकार को हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस के हाथ होने के शक है। भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हमला किया गया। 
 
 
Advertising