तेहरान में तबाही: ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" के तहत इजरायली हमले से कांपा ईरान, हवा में उड़ीं कारें
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव ने एक बार फिर खतरनाक रूप ले लिया है। ताजा घटनाक्रम में, तेहरान के घनी आबादी वाले इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है जिसे ईरानी मीडिया ने इजरायली हवाई हमले से जोड़ा है। इस हमले को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' का हिस्सा बताया जा रहा है। ईरानी मीडिया ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें उत्तरी तेहरान में हुए एक जबरदस्त धमाके को दिखाया गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विस्फोट इतना तीव्र था कि सड़क पर चल रही कारें हवा में उछल गईं। साथ ही कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" क्या है?
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (IDF) द्वारा चलाया गया यह ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' नाम से जाना जा रहा है। इसका मकसद ईरान की परमाणु गतिविधियों को निशाना बनाना बताया गया है।
यह ऑपरेशन ऐसे समय में किया गया है जब ईरान पर आरोप लग रहे हैं कि उसने अपने संवर्धित यूरेनियम के भंडार को छुपाकर रखा है और संभवतः किसी गुप्त स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है।
🤯🇮🇱🇮🇷 Archive: Footage of massive Israeli airstrike in Tehran pic.twitter.com/lfUbKsEPoX
— MAKS 25 🇺🇦👀 (@Maks_NAFO_FELLA) July 3, 2025
ईरान का जवाब: "हमारा परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है"
ईरान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए साफ कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। हालांकि, अमेरिका और पश्चिमी देशों को इस पर शक है। उनका मानना है कि ईरान परमाणु हथियारों की दिशा में बढ़ रहा है।
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही अमेरिका भी इस मामले में सक्रिय हो गया है। हाल ही में अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार नहीं हासिल करने दिए जाएंगे। अमेरिका के इस बयान से यह साफ होता है कि वह भी भविष्य में किसी सैन्य अभियान में शामिल हो सकता है या कम से कम उसे समर्थन दे सकता है।
हालिया संघर्ष की पृष्ठभूमि
बता दें कि इस हमले से कुछ सप्ताह पहले ही इजरायल और ईरानी ठिकानों के बीच 12 दिनों तक चलने वाला एक हवाई युद्ध देखा गया था। उस दौरान भी कई सैन्य और औद्योगिक ठिकानों को निशाना बनाया गया था। ईरानी मीडिया का दावा है कि यह नया हमला उसी संघर्ष का विस्तार है।
इस हमले ने तेहरान के आम नागरिकों में भारी दहशत पैदा कर दी है। विस्फोट जिस इलाके में हुआ वह बहुत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां बाजार, स्कूल और आवासीय कॉलोनियां मौजूद हैं। ऐसे में हमले से जान-माल की भारी क्षति की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अब तक किसी आधिकारिक एजेंसी ने हताहतों की पुष्टि नहीं की है।