Cricket Big News: पूर्व क्रिकेट कप्तान ने ली संन्यास से वापसी!, अब खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 04:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कई क्रिकेटरों के लिए उनके आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट का मौका हो सकता है और अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बारे में भी ऐसी ही खबरें आई थीं। पहले यह अफवाह थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है और अपना फैसला बदल लिया है। नबी ने आईसीसी से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास नहीं लेंगे और अपना क्रिकेट करियर जारी रखने का इरादा रखते हैं।

क्या है मोहम्मद नबी का नया फैसला?

नबी ने नवंबर 2024 में संकेत दिए थे कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके करियर का आखिरी वनडे टूर्नामेंट हो सकता है। हालांकि अब उन्होंने इस बारे में अपना विचार बदल लिया है। उन्होंने कहा, "शायद यह मेरे आखिरी वनडे नहीं होंगे। मैं कम वनडे खेल सकता हूं ताकि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल सकें और वे अनुभव हासिल कर सकें। मेरा संन्यास पूरी तरह से मेरी फिटनेस पर निर्भर करेगा।" इससे यह साफ हो गया कि मोहम्मद नबी अपनी क्रिकेट यात्रा को अब कुछ और समय तक जारी रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: जानिए क्यों श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस बार नहीं खेल रहे हैं?

बेटे के साथ क्रिकेट खेलने का सपना

40 वर्षीय मोहम्मद नबी ने अपनी एक बड़ी ख्वाहिश का खुलासा किया है। उनका सपना है कि वह अपने बेटे हसन ईसाखिल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। नबी ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि यह सपना सच होगा। हसन बहुत अच्छा खेल रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है। मैं उसे लगातार मोटिवेट करता हूं और वह मेरी सलाह को गंभीरता से लेता है।" नबी ने यह भी कहा कि अगर हसन को एक सफल क्रिकेटर बनना है तो उसे अपनी मेहनत को जारी रखना होगा और अपने लक्ष्य खुद तय करने होंगे।

नबी का अद्भुत करियर

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट में वह टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अब तक 170 वनडे मैचों में दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3,618 रन बनाए हैं और 172 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, 132 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 2,237 रन और 97 विकेट दर्ज हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि नबी का करियर अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

हसन ईसाखिल का उभरता करियर

नबी के बेटे हसन ईसाखिल ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह टी-20 क्रिकेट में बेहद प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने 16 टी-20 मैचों में 426 रन बनाए हैं। हसन की कड़ी मेहनत और दमदार प्रदर्शन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह भविष्य में एक बेहतरीन क्रिकेटर बन सकते हैं। नबी का सपना है कि उनका बेटा भी उनके जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर बने और वह दोनों साथ में क्रिकेट खेलें।

नबी का संन्यास नहीं, बल्कि नई उम्मीदें

मोहम्मद नबी के इस बयान से यह साफ हो गया कि वह अभी संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं हैं। उनकी फिटनेस और क्रिकेट के प्रति जुनून इस बात को साबित करते हैं कि वह आगामी सालों में भी अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक अहम खिलाड़ी बने रहेंगे। नबी के लिए, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद का सफर युवा खिलाड़ियों को मदद देने और अपनी नई पारी की शुरुआत करने का मौका हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News