कहां से और कैसे भारत में घुसते हैं बांग्लादेशी, सिर्फ 7 हजार रुपए में पार होता है रूट
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:36 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_36_495343065surang.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों और 3 भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे और इस कड़ी कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ कि सीमा पार होने वाली घुसपैठ को लेकर BSF कितनी सतर्क है। बीएसएफ को शुक्रवार, 6 फरवरी को जलंगी सीमा चौकी के पास संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने गश्ती दल को तैनात किया। इसी दौरान, कुछ लोग सीमा पार करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, घने कोहरे का फायदा उठाकर कुछ लोग भागने में सफल हो गए, लेकिन दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया गया और तलाशी में तीन बैग बरामद हुए।
मोबाइल कॉल से खुला घुसपैठ का राज
पूछताछ के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जो एक दलाल का था। इस कॉल से BSF को घुसपैठ के रैकेट का सुराग मिला। बीएसएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दलाल को जलंगी सीमा चौकी के पास बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई। बीएसएफ ने जब पूछताछ जारी रखी तो पता चला कि बाकी बांग्लादेशी नागरिक गोपालपुर घाट के पास एक केले के बागान में छिपे हुए थे। बीएसएफ ने वहां गुप्त ऑपरेशन चलाकर दलाल से इन घुसपैठियों को बाहर बुलाने को कहा। जैसे ही ये बाहर आए, बीएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
घुसपैठ के लिए दलालों से लेते थे 7,000 रुपये
आरोपियों से और पूछताछ करने पर सामने आया कि इस अवैध घुसपैठ के पीछे दो भारतीय दलालों का हाथ था। ये दलाल हर बांग्लादेशी नागरिक से 7,000 रुपये लेकर उन्हें भारत में घुसपैठ करने में मदद करते थे। BSF ने दोनों दलालों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और चिचिनिया मोड़ पर बुलाया। जैसे ही ये दलाल वहां पहुंचे, BSF ने उन्हें पकड़ लिया। बीएसएफ ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, बाइक और विभिन्न देशों की करेंसी, जैसे कि भारतीय, बांग्लादेशी, केन्याई और इंडोनेशियाई करेंसी बरामद की। डीआईजी एनके पांडे ने बताया कि यह ऑपरेशन सीमा पार घुसपैठ और दलालों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई साबित हुआ है।
सीमा सुरक्षा को लेकर BSF की सक्रियता
बीएसएफ के डीआईजी एनके पांडे ने यह भी कहा कि उनकी टीम लगातार सीमाओं पर चौकसी बनाए हुए है और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। इस तरह की कार्रवाई से बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए भारत में घुसने के रास्ते और दलालों के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।