अफगानिस्तानः चुनाव नतीजों से नाखुश तालिबान, कहा- अशरफ घनी गैरकानूनी राष्ट्रपति बने

Wednesday, Feb 19, 2020 - 09:56 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में चुनाव नतीजोंसे नाखुश तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि  अशरफ घनी गैरकानूनी राष्ट्रपति  बने हैं और यहां के चुनावी नतीजे शांति वार्ता में खलल पैदा करेंगे। मंगलवार को अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित किए थे जिसमें श्री घनी 50.64 फीसदी के साथ दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे।

 

अफगानिस्तान में पिछले वर्ष सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराए गए थे लेकिन कई बार नतीजे टाले गए थे। मुजाहिद ने बयान जारी कहा,‘‘हम यह घोषणा करते हैं कि श्री घनी गैरकानूनी राष्ट्रपति है और इस झूठे चुनाव का कोई औचित्य नहीं है। यह चुनावी नतीजे अफगानिस्तान के शांति वार्ता में रुकावट पैदा करेंगे।

 

तालिबान   घनी को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के रुप में स्वीकार नहीं करता है।'' गौरतलब है कि 2018 से अमेरिका और तालिबान शांति समझौते पर बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं, जो अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा। इससे पहले इस वर्ष फरवरी की शुरुआत में अमेरिका और तालिबान एक सप्ताह के लिए हिंसा नहीं करने पर सहमत हुए थे।  

Tanuja

Advertising