होटल पर रॉकेट हमले में बाल-बाल बचे यमन के PM, 18 की मौत

Tuesday, Oct 06, 2015 - 04:03 PM (IST)

दुबई: यमन के दक्षिणी भाग के शहर अदन के एक होटल के परिसर पर आज अज्ञात हमलावरों ने राकेटों से हमला किया ,जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। होटल का उपयोग यमन सरकार के अधिकारी करते हैं। इस होटल पर हुए इस हमले में यमन के प्रधानमंत्री खालेद अल बहाह बाल-बाल बच गए। उन्हें हेलिकॉप्टर से सुरक्षित दूसरी जगह ले जाया गया। हमले के वक्त वह कैबिनेट मेंबर्स के साथ वहां ठहरे हुए थे।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हमला राकेट प्रापेल्ड ग्रेनेड से किया गया। ट्वीटर पर दिए गये वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि हमले के बाद होटल से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। पहला मिसाइल होटल के फाटक पर गिरा। दूसरा मिसाइल भी उसके पास ही गिरा। तीसरा मिसाइल होटल के परिसर में गिरा।  
 
संयुक्त अरब अमीरात ने होटल पर किये गये इस हमले की निन्दा की है और इसमें हाउती विद्रोहियों का हाथ बताया है। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री का कहना है कि हाउती तथा सालेह के सैनिक अदन को नष्ट कर देना चाहते हैं।  
Advertising