अब आसानी से खत्म कर सकते हैं कैथोलिक अपने विवाह संबंध

Tuesday, Sep 08, 2015 - 08:11 PM (IST)

वेेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने आज कैथोलिक समुदाय के सदस्यों के लिए तलाक लेना आसान कर दिया। हालांकि रूढिवादियों को डर है कि उनके इस फैसले से कहीं चर्च की मंजूरी वाले तलाक का रास्ता न खुल जाए। दुनियाभर के कैथोलिक चर्चों को जारी एक पत्र के प्रकाशन के साथ आज इस प्रणाली में बदलाव की जानकारियां सार्वजनिक की गई। पुरानी व्यवस्था की खुद फ्रांसिस सहित कई अन्य ने आलोचना की थी।  

 
इसमें कहा गया है कि शादी संबंध खत्म करने के लिए दो चर्च पंचाटों की मंजूरी की जगह अब केवल एक के फैसले की जरूरत होगी। निजी संंबंध विच्छेद के खिलाफ वेटिकन कोर्ट में अपील अब भी संभव है लेकिन यह नियम नहीं बल्कि अपवाद होगा। पोप के यह पत्र जारी करने से पहले विशेषज्ञों ने धार्मिक कानून सहित कुछ अन्य विषयों की एक साल समीक्षा की थी। इसमें बिशपों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि तलाक लेने की प्रक्रिया में कोई खर्चा नहीं आए। 
Advertising